Punjab: जगराओं की पुलिस के हाथ एक बड़ी उपलब्धि लगी है। उन्होंने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। इस नशा तस्कर के पास से उन्होंने 3 किलो गांजा बारामद किया है। जिस युवक को पुलिस ने पकड़ा है वो फिरोजपुर से जगराओं में गांजा सप्लाई करने आया था। युवक की पहचान बिरजू बताई जा रही है। वहीं इस दौरान एएसआई ने बताया कि वह अपनी पुलिस के टीम के साथ गश्त पर जगराओं से अलीगढ़ की ओर जा रहे थे। ऐसे में इसी दौरान जब पुलिस अलीगढ़ रोड़ पर श्मशान घाट के पास पहुंची तो दूसरी ओर उन्हें हाथों में लिफाफा पकड़कर आता हुआ एक युवक नजर आया। यह युवक उनकी गाड़ी देखकर काफी डर गया और घबराहट में वहां से भागने लगा।
पुलिस ने बरामद किया गांजा
इसके बाद पुलिस को शक और उन्होंने उसे रोक कर पूछताछ शुरु की। पुलिस ने जब उस युवक के हाथ में पकड़े हुए लिफाफे को देखा तो पता चला कि उसमें 3 किलो गांजा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना सिटी में यह मामला दर्ज किया।
पैसों के लालच ने बनाया तस्कर
पुलिस की पूछताछ में युवक ने बताया कि वह मंडी में पल्लेदारी किया करता था लेकिन जब सीजन खत्म हुआ तो उसने पैसों के लालच में आकर गांजा सप्लाई करना शुरु कर दिया। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी को अदालत में पेश करके आगे की पूछताछ भी होगी। फिलहाल आरोपी उनकी गिरफ्त में है।

