Punjab : फिरोजपुर के थाना आरिफके की पुलिस ने एक युवक को इंग्लैंड भेजने का झांसा देकर कथित रूप में 7 लाख रुपए की ठगी मारने के आरोप में पति-पत्नी के खिलाफ आईपीसी की अलग-अलग धाराओं और पंजाब ट्रैवल प्रोफेशनल रेगुलेशन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
यह जानकारी देते हुए थाना आरिफके के एएसआई रणजीत सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता मुद्दई गुरजंट सिंह वासी गांव लखा भेड़ियां ने पुलिस अधिकारियों को दी लिखती शिकायत नंबर 2550 स्पेशल पीसी और दिए गए बयानों में आरोप लगाते हुए बताया है कि अवतार सिंह और उसकी पत्नी चरणजीत कौर ने हममशवरा होकर शिकायतकर्ता से उसके भांजे को इंग्लैंड भेजने पर झांसा देकर 7 लाख रुपए लिए थे, मगर आज तक ना तो उसके भांजे को इंग्लैंड भेजा गया है और ना ही उससे लिए हुए 7 लाख रुपए वापस किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा मामला दर्ज करके नामजद आरोपीयों को गिरफ्तार करने के लिए कार्यवाही की जा रही है।

