Punjab: भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने अपनी ही पार्टी की सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की कड़ी आलोचना की है। दरअसल, कंगना द्वारा कट्टरपंथी सिख उपदेशक जरनैल सिंह भिंडरावाले के खिलाफ टिप्पणी करके अपनों के निशाने पर आ गई है।
सांसद सोम प्रकाश ने एक्स हैंडल पर लिखा, “कंगना रनौत को संत जरनैल सिंह और सिख समुदाय के खिलाफ अनावश्यक टिप्पणी करने से बचना चाहिए। ऐसी टिप्पणियों से सिख समुदाय की भावनाएं आहत होती हैं, उन्हें अनुशासन में रहना चाहिए, किसी को भी पंजाब में शांति भंग करने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए.”
ये दिया था कंगना ने बयान
बता दें कि हाल ही में कंगना रनौत ने एक टीवी इंटरव्यू में अपनी फिल्म इमरजेंसी पर चर्चा करते हुए कहा, “पंजाब के 99 फीसदी लोग ये नहीं मानते हैं कि जरनैल सिंह भिंडरवाले संत थे। वह आतंकवादी थे और अगर ऐसा है तो मेरी फिल्म ‘इमरजेंसी’ रिलीज होने दी जानी चाहिए.”
कंगना रनौत को जारी हुआ Notice
कंगना रनौत को अब चंडीगढ़ अदालत से नोटिस जारी हुआ है। बताया जा रहा है कि कंगना रनौत को नोटिस को नई फिल्म इमरजेंसी के खिलाफ दायर की याचिका पर अदालत में सुनवाई के दौरान जारी किया गया है। जारी हुए आदेशों के तहत कंगना को 5 दिसंबर को अदालत में पेश होने होगा।

