By-Election Result: पंजाब उप-चुनाव के नतीजे जारी हैं। आम आदमी पार्टी ने चब्बेवाल के बाद अब डेरा बाबा नानक सीट भी जीत ली है। आप के उम्मीदवार गुरदीप रंधावा ने सांस्द सुखजिंद्र सिंह रंधावा की पत्नी जतिंदर कौर रावा को हरा दिया है। वहीं बरनाला से कांग्रेस के कलदीप सिंह काला ढिल्लों को जीत मिली है। वहीं गिद्दड़बाहा सीट पर अभी काउंटिंग जारी है, लेकिन वहां से भी आप के डिंपी ढिल्लों आगे हैं।

