रायपुर में दिनदहाड़े 20 मिनट में दो कारोबारियों से 13 लाख रुपए की उठाईगिरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। गंज थाना इलाके में 5 आरोपियों ने कार का कांच तोड़कर 10 लाख रुपए कैश समेत लाखों का इलेक्ट्रानिक सामान पार कर दिया था। जबकि देवेंद्र नगर थाना इलाके में व्यापारी के कार का कांच तोड़कर 3 लाख रुपए की उठाईगिरी की थी। इन दोनों ही मामले की शिकायत पीड़ित व्यापारियों ने पुलिस से की थी। कारोबारियों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

