The Great Wall- चीन में फैल रहे HMPV Virus की भारत में भी एंट्री हो गई है। सुबह बेंगलुरु में 8 महीने के बच्चे के एचएमपीवी से संक्रमित होने की बात सामने आई थी। अब कर्नाटक में ही दूसरा मामला सामने आया है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कर्नाटक में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के दो मामलों का पता लगाया है। दोनों मामलों की पहचान कई सांस संबंधी वायरल रोगों के लिए नियमित निगरानी के माध्यम से की गई।
कोई ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि संक्रमित बच्चों (HMPV Virus in india) और उनके परिवारों का हाल ही में कोई यात्रा इतिहास (ट्रैवल हिस्ट्री) नहीं है, जिससे अन्य क्षेत्रों या देशों से उनके आने की संभावना भी नहीं मानी जा सकती है।

