MP के बड़वानी जिले से छात्राओं की हिम्मत और एकजुटता की बड़ी खबर सामने आई है. रोजाना की छेड़खानी से तंग आकर छात्राओं ने इस बार चुप रहने के बजाय खुद मोर्चा संभाला और एक मनचले युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया. मामला इतना बढ़ा कि मौके पर ही युवक की पिटाई हुई और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. यह घटना अंजड़ के दशहरा मैदान के सामने की है. शासकीय जनजातीय सीनियर कन्या छात्रावास में रहने वाली करीब 55 छात्राएं रोजाना स्कूल और छात्रावास के बीच आवाजाही करती हैं. आरोप है कि कुछ युवक बीते करीब 15 दिनों से छात्राओं पर भद्दे कमेंट कर रहा था. लगातार परेशान किए जाने के बाद छात्राओं का सब्र टूट गया.
Previous Articleमाहिलपुर में दिनदहाड़े पिस्तौल की नोक पर 5 लाख की लूट, बाजार में दहशत; बुधवार को गढ़शंकर बंद का ऐलान
Next Article कोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

