The Great Wall – विदेश घूमने का सपना किसका नहीं होता है। सभी चाहते हैं कि लाइफ में कम से कम एक बार तो किसी फॉरेन ट्रिप पर जरूर जाएं। हालांकि, किसी भी विदेश यात्रा पर जाने में सबसे बड़ी मुसीबत वीजा की आती है। वीजा अप्लाई करना, इंटरव्यू, फिर वीजा अप्रूव होने का इंतजार करना, काफी लंबा प्रोसेस हो जाता है।
इसके कारण कई लोग परेशान भी हो जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आपके पास भारतीय पासपोर्ट है, तो आप कुल 57 देशों में वीजा-फ्री एंट्री ले सकते हैं (visa-free travel benefits)। जी हां, हेनले पासपोर्ट पावर इंडेक्स के मुताबिक, भारत 122वें स्थान (Indian passport Ranking) पर है और भारतीय पासपोर्ट से 57 देशों में वीजा-फ्री एंट्री मिल सकती है।

