जालंधर की नूरमहल रोड पर लुटेरों ने आल्टो कार को घेरकर चालक पर हमला कर दिया। हमले के दौरान कार के शीशे तोड़कर युवक 2 लाख की नकदी ले गए। कार ड्राइवर किसी फाइनांस कंपनी में काम करता है। हमले में ड्राइवर को चोटें लगी हैं। घायल ड्राइवर की पहचान नूरमहल निवासी अंकुश के रूप में हुई है। उसे फिल्लौर के सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया है। अंकुश ने बताया कि वह जालंधर की फाइनांस कंपनी में काम करता है। वह अपने साथी लवप्रीत के साथ पैसे लेकर कार (PB 10 GP 4902) से आ रहा था। बैंक बंद होने के कारण वे पैसे जमा नहीं करवा पाया।नवांशहर से नूरमहल जाते वक्त फिल्लौर रेलवे फाटक के पास बाइक सवार 5 से 6 युवकों ने उनकी कार घेर ली। उनको रोकने के बाद हमला कर 2 लाख की नगदी से भरा बैग लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।

