Punjab : पंजाब के सरकारी स्कूलों के लिए मान सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। मान सरकार ने पंजाब के सरकारी स्कूलों में बस सुविधा शुरू कर दी है। पहले चरण में ये बस सुविधा 200 स्कूलों मे मुहैया करवाई गई है, इसके बाद इस योजना को आगे बढ़ाया जाएगा।
इस संबंधी जानकारी शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की है। मंत्री हरजोत बैंस ने बताया कि मान सरकार के इस कदम को बच्चों के लिए लाभदायक बताया जा रहा है। अब कोई भी जरूरतमंद बच्चा इससे वंचित नहीं रहेगा। स्कूलों में बस सुविधा शुरू होने से जहां बच्चे समय पर स्कूल पहुंचेंगे वहीं अभिभावक लड़कियों को अब सुरक्षित महसूस करेंगे। मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि मान सरकार गरीब व जरूतमंद लोगों को प्राइवेट स्कूलों जैसी सहूलतें मुहैता करवाने के लिए प्रतिबद्ध है।

