
आरोपियों ने दुकानदार के साथ मारपीट की और वारदात को अंजाम देने के बाद तीसरे साथी के साथ मोटरसाइकिल पर फरार हो गए। घटना के बाद बाजार में आक्रोश फैल गया। दुकानदारों के संघ के अध्यक्ष नरेश कुमार लवली और नरेंद्र मोहन निंदी ने बढ़ती आपराधिक घटनाओं के विरोध में बुधवार को गढ़शंकर बंद की घोषणा की है।
पीड़ित सोढ़ी मनी चेंजर के मालिक विजय कुमार ने बताया कि बदमाश हथियार के बल पर नकदी लूटकर फरार हुए। सूचना मिलते ही महिलपुर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

