जालंधर शहर की एक अदालत ने बस्ती शेख इलाके में नाबालिग लड़की के साथ रेप करने के मामले में ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए दोषी प्रिंस (26) को 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने दोषी पर 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि यदि दोषी जुर्माने की राशि जमा नहीं करता है, तो उसे 6 महीने की अतिरिक्त सजा काटनी होगी।
घटना का खुलासा तब हुआ जब 26 फरवरी को पीड़िता की मां अपनी 14 वर्षीय बेटी को बुखार होने पर इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले गई थी। चेकअप के दौरान डॉक्टर ने बताया कि नाबालिग गर्भवती है। यह सुनते ही परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। जब मां ने बच्ची से प्यार से पूछताछ की, तो उसने बताया कि पड़ोस में रहने वाला प्रिंस नाम के लड़के ने उसे बहला-फुलाकर अपने साथ ले गया था और गलत काम किया था। पीड़िता ने बताया कि आरोपी प्रिंस ने वारदात के बाद उसे धमकी दी थी कि यदि उसने किसी को कुछ भी बताया तो वह उसे जान से मारने से पीछे नहीं हटेगा। डरी-सहमी बच्ची चुप रही, लेकिन शारीरिक बदलावों ने सच्चाई सामने ला दी। थाना-5 की पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया था।

