AIIMS से मेडिकल इमरजेंसी के लिए आ रहा हेलीकॉप्टर केदारनाथ धाम में एक बार फिर क्रैश हुआ है। शनिवार की सुबह लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। हेलीकॉप्टर में डॉक्टर सहित लोग सवार थे,जो सुरक्षित हैं। इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान अचानक क्रैश हो गया। यह हेलीकॉप्टर ऋषिकेश से हेली एंबुलेंस के रूप में चलती है,जो केदारनाथ में मरीज को लेने आई थी। आपको बता दें कि पिछले दिनों उत्तरकाशी जाते वक्त हैलीकॉप्टर क्रैश होने से 6 तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई थी।

